थाना नोहटा पलिस की अवैध विस्फोटक (फटाखों) के विरूद्व बडी कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के द्वारा अवैध रूप से भंडारित विस्फोटक एवं फटाखो की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान एसडीओपी महोदय तेंदुखेड़ा के मार्गदर्शन मे जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नोहटा में वस्ती मे घांघरी रोड़ पर एक मकान मे अवैध रूप से फटाखो को भंडारित कर रखा गया है जिससे जान माल के नुकसान होने की संभावना है। श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय नोहटा की उपस्थिति मे रेड कार्यवाही की गई जो पाया गया कि घांघरी रोड़ नोहटा बस्ती मे संजय जैन के मकान मे फटाखों को भंडारित रखा गया है जिसके संबंध मे उसके पास कोई लायसेंस या दस्तावेज नही थे। पुलिस एवं राजस्व विभाग क संयुक्त कार्यवाही मे आरोपी संजय जैन पिता स्व. धन्ना लाल जैन उम्र 46 साल निवासी नोहटा के रहवासी घर कुल 13 छोटे बड़े कार्टून मे मिश्रित पटाखे (विस्फोटक) बिना किसी सुरक्षा के पाये गये, जिनकी कुल कीमत करीबन 40,000/- रूपये है, जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जप्त मशरूका – 13 छोटे बडे कार्टून मे मिश्रित पटाखे (विस्फोटक)
कुल कीमती – 40,000/- रूपये
नाम पता आरोपी – संजय जैन पिता स्व. धन्ना लाल जैन उम्र 46 साल निवासी नोहटा सराहनीय कार्य करने वाले राजस्व एवं पुलिस अधि./ कर्म के नाम –
नायब तहसीलदार राजेश साहू, उप निरी अरविंद सिंह ठाकुर, सउनि माधव राय, प्र.आर. 777 प्रदीप तिवारी, प्र. आर. 309 श्रीराम, प्र. आर. 183 हर्ष पाठक, प्र.आर. 625 नरेन्द्र पाण्डेय, आर. 386 रविकांत, आर. 271 प्रमोद, म.आर. 867 अपर्णा पाठक, आर. चालक 853 अनिकेत स्वरूप, पटवारी अमित श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही