पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों स्वास्थ्य प्रशिक्षण
दमोह पुलिस लाइन में हुआ आयोजन स्वस्थ रहने की दी गई सलाह
दमोह/पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन तथा आर.आई. हेमंत बरैया के मार्गदर्शन में दमोह पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। पदोन्नति होने के बाद प्रशिक्षण ले रहे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को भी इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण कर निरोग कैसे रहा जाए इसकी जानकारी दी गई। आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ.अनुराग अहिरवार, डॉ बृजेश कुलपारिया, डॉ प्रियंका जैन, डॉ अनंत राम पटेल एवं सूबेदार अभिनव साहू ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। आयोजन के प्रयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए सूबेदार अभिनव साहू ने शब्दों के साथ पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया एवं सहभागिता लाइन ऑफिसर दिनेश गोस्वामी ने की। डॉ.एल.एन.वैष्णव ने आयुर्वेद के सिद्धांत के संबंध में जानकारी देते हुए किस प्रकार स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है वह भी बिना दवा के इसके संबंध में जानकारी देते हुए कहा। हजारों वर्ष पूर्व ही हमारे ऋषि मुनियों ने इस पद्धति की खोज कर ली थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार का भोजन हम कर रहे हैं और जीवन जी रहे हैं वह हमें विभिन्न प्रकार के संकटों की ओर ले जाता है। जबकि आयुर्वेद और प्राचीन पद्धति हमें स्वस्थ और लंबा जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कोविड-19 के समय अपनाये गए नियम खानपान और आयुर्वेद की त्रिकटु काढा संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ बृजेश कुलपरिया ने आयुष विभाग द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डॉ अनुराग अहिरवार ने श्री अन्न होने वाले फायदे के संबंध में तथा डॉ अनंत राम पटेल ने योग प्राणायाम एवं डॉ प्रियंका जैन ने पंचकर्म के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयुष विभाग द्वारा निशुल्क दावों का वितरण किया गया।